Best 165+ Heart Touching Maa Shayari In Hindi

हेलो दोस्तों, आज हम आपके साथ माँ और उसके बच्चे के बीच के पवित्र प्रेम को व्यक्त करने वाली शायरी का एक संग्रह लिख रहे है। इन भावपूर्ण शब्दों को पढ़ते हुए भावनाओं के प्रवाह को महसूस करें, जो आपकी माँ के साथ बंधन का सम्मान करते हैं। अपनी प्यारी माँ को ये दिल को छू लेने वाली शायरियाँ समर्पित करके प्यार बाँटें और अपने जीवन के सबसे खास रिश्ते को संजोएँ।

एक छोटे बच्चे की मासूमियत में, उसके होठों से निकलने वाला पहला शब्द होता है ‘माँ’। माँ की उपस्थिति एक अनमोल रत्न की तरह है, इस विशाल दुनिया में अमूल्य और अपूरणीय। उसके बिना, जीवन अपनी जीवंतता खो देता है, जैसे एक रंगहीन कैनवास चित्रकार के स्पर्श के लिए तरस रहा हो। वह दिव्यता का सार है, ईश्वर के प्रेम का एक पवित्र रूप जो हमें अपनी गर्मजोशी और सुरक्षा में ढँक लेता है।

माँ शायरी क्या है?

माँ शायरी एक प्रकार की खास सन्देश लाइन हैं जो दिखाती हैं कि हम अपनी माँ से कितना प्यार करते हैं, उनका कितना सम्मान और सराहना करते है। ये सन्देश हमे अपनी माँ को उनके दिए हुए प्यार के बारे में बताने का एक खास तरीका है। हमें उन बातों को कहने में मदद करती हैं जो हम अपने दिल में महसूस करते हैं।

अगर कोई मां से प्यार हो सकता है,
तो वो सिर्फ उसकी ममता है!

 

कितनी मांगी है उसने दुआ जानते हो,
तुम मेरी मां के बारे में भला क्या जानते हो!

माँ के लिए 2 लाइन वाली शायरी

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।

Pyari Maa Shayari

कितनी मांगी है उसने दुआ जानते हो,
तुम मेरी मां के बारे में भला क्या जानते हो।

Meri Maa Image Shayari

अगर जिंदगी में कोई सच्चा है,
तो मां का प्यार, और उसका छोटा सा बच्चा है!

 

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

 

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।

Maa Shayari Photo Hindi

आज भी जब तक माँ को बता ना दू,
पहुंचकर कही भी पहुँचता नहीं हु मै।

Maa Shayari Image

इस जीवन में सबसे बड़ा माँ का ही प्यार है,
वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है।

 

माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।

Miss you Mother Shayari Hindi

लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो हमसे कभी ख़फ़ा नहीं होती।

 

खूबसूरती का इंतिहा बेपनाह देखा,
जब मैंने मुस्कुराते हुए माँ को देखा।

Love you mother Shayari

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।

 

जो रुला कर मना ले वो पापा है,
और जो रुला कर ख़ुद भी रोये वो मां है।

Mother Love Hindi Shayari

वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।

 

न आसमां होता न ज़मी होती,
अगर मेरी माँ तुम न होती।

 

जनाब जिंदगी की किताब में,
सबसे हसीन पल मां का प्यार है।

 

चंद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारे,
दुनिया जहान की दौलत फीकी पड़ गई।

 

जब-जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।

 

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।

 

होगा कोई जिसे सारा जहां चाहिए,
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए।

 

कभी न उस घर में सुनापन हो,
जिन घरो में माँ के कदम हो।

आपकी माँ के लिए शायरी

उम्र भर ख़ाली यूँ ही दिल का मकाँ रहने दिया,
तुम गये तो दूसरे को कब यहाँ रहने दिया,
मैंने कल शब चाहतों कि सब क़िताबें फ़ाड़ दीं,
सिर्फ इक कागज़ पे लिक्खा लफ़्ज़ माँ रहने दिया।

 

मुमकिन अगर होता,
किसी को उम्र लगाना,
मै हर सांस अपनी,
माँ के नाम लिखता।

 

जब भी मेरे होंटो पर झूटी मुस्कान होती है,
माँ को न जाने कैसे छिपे हुए दर्द की पहचान होती है,
सर पर हाथ फेर कर दूर कर देती है परेशानिया,
माँ के भावनाओ मे बहुत जान होती है।

 

इस उदासी का कोई हल निकाल खुदा,
मेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है।

 

हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।

 

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।

 

माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सूनसान होती है,
ज़िन्दगी में माँ का होना ज़रूरी है,
माँ की दुआओ से ही हर मुश्किल आसान होती है।

 

माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती।

 

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

Maa Ke Pyar Par Shayari

जीवन के धूप छांव से संभाले रखती है मां,
सुख-दुख की राह में बाहें थामें रखती है मां।

 

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

 

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।

 

एक माँ ही है जो हमें इस दुनियां में,
नौ महीने ज़्यादा जानती है।

 

मांगू रब से यही दुआ,
कि हर जन्म बस यही मां मिले,
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले।

 

हर दर्द को मैंने उन्हे सहते देखा है,
मैंने अपनी मां के रूप में रब को देखा है।

 

पूंछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ।

 

जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मे खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।

 

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।

 

घर मकान के दंगल में शामिल हो जाती है,
फिर मां बनते ही वो, अमर हो जाती है!

 

ज़ख्म हज़ारो होंगे तो भी चलेंगे बस,
मेरी माँ का हाथ सर पर चाहिए।

 

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

 

माँ की सादगी कितनी महान है,
सब ने कहा अच्छे से जाना,
सिर्फ माँ ने कहा जल्दी आना।

 

सारे दुःख जो बच्चे के लेले,
फिर भी कभी अपना प्यार न तोले,
वो है मेरी माँ जिसने इतने दुःख झेले,
पर कभी भी अपने बारे में न बोले।

 

दवा असर न करे तो नज़र उतारती है,
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है।

Maa Ke Lia Shayari

भटकती हुई राहों की धूल था मैं,
जब मां के चरणों को छुआ तो,
चमकता हुआ सितारा बन गया।

हिंदी के सुंदर शब्द माँ के लिए

  • मेरी माँ मेरे लिए एक बहुत ही प्यारा तोहफा है जो भगवान ने मुझे दिया है। में अपनी माँ से बहुत प्यार करता हु।
  • माँ में आपका प्यार का कर्ज जिंदगी भर नहीं चूका सकता, आप मेरे लिए बहुत ही खास हो। I love you maa.

माँ शायरी इन हिंदी के हमारे संग्रह के अंत में, हम यह उल्लेख करना चाहेंगे कि माँ के प्यार की मात्रा माप से परे है, एक ऐसी शक्ति जो हमें आकार देती है, हमारा समर्थन करती है, और हमारी यात्रा के दौरान हमारा मार्गदर्शन करती है।

जिसकी माँ नहीं होती शायरी

माँ के बिना सुच में जीवन अधूरा सा लगता है, जब माँ पास नहीं होती तो ऐसा लगता है हमारे जीवनका सबसे प्यारा इंसान हमसे दूर हो गया है। अगर आप भी जिसकी माँ नहीं होती शायरी ढूंढ रही तो आप उनको यहाँ पर पा सकते है।

जिसकी माँ होती है उसकी जिंदगी आसान होती है,
पर जिसकी माँ नहीं होती उसकी जिंदगी वीरान होती है।

 

कौन सी चीज़ इस दुनिया में नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।

 

जीवन में खुशियों का साथ तभी तक होता है,
जब तक हमारे जीवन में माँ का साथ होता है।

 

सब कुछ माँ के बिना बिखरा सा लगता है,
माँ के बिना जीवन भी अधूरा सा लगता है।

 

माँ के साथ होने से जिंदगी संवर जाती है,
माँ के गुजर जाने से जिंदगी बिखर जाती है।

 

माँ के आँचल में जो सुकून मिलता है,
वो सुकून दुनिया में और कही नहीं।

 

जिसके पास माँ है उन्हें माँ की कदर नहीं है,
और जिन्हें माँ की कदर उनके पास माँ नहीं है।

 

मुझे किसी बात का इतना दुःख नहीं होता,
जितना मुझे माँ के बिना इस दुनिया में होता है।

Maa Shayari in Punjabi

ਵੇਖਿਆ ਤੇ ਨੀ ਤੈਨੂੰ ਸਾਹਮਣੇ ਖਲੋਕੇ ਰੱਬਾ
ਪਰ ਹੋਵੇਂਗਾ ਜਰੂਰ ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਵਰਗਾ

 

ਮਾਂ ਸਭ ਦੀ ਜਗ੍ਹਾ ਲੈ ਸਕਦੀ ਏ…
ਪਰ ਮਾਂ ਦੀ ਜਗ੍ਹਾ ਰੱਬ ਵੀ ਨੀ ਲੈ ਸਕਦਾ

 

ਮਾਂ ਹੀ ਹੈ ਇੱਕ ਚੀਜ਼ ਮੰਗੇ ਦੋ ਦਿੰਦੀ ॥ ਹੇ ॥
ਬਾਕੀ ਦੁਨੀਆਂ ਤਾਂ ਹੱਥ ਵਾਲੀ ਵੀ ਖੋ ਲੈਂਦੀ

 

ਹੱਸਦੇ ਚਿਹਰੇ ਦੇ ਪਿੱਛੇ ਲੁਕੇ ਗਮ ਨੂੰ ਵੀ ਪਛਾਣ ਲੈਂਦੀਆਂ ਨੇ,
ਇਹ ਜੋ ਮਾਂਵਾਂ ਹੁੰਦੀਆਂ ਨੇ, ਬਿਨਾਂ ਦੱਸੇ ਦਿਲ ਦਾ ਹਾਲ ਜਾਣ ਲੈਂਦੀਆਂ ਨੇ।

आइए हम इस अनमोल बंधन को बनाए रखें, अपनी प्यारी माँ के साथ बिताए हर पल को संजोएँ, क्योंकि उसका प्यार एक ऐसा प्रकाश स्तंभ है जो हमारे जीवन को रोशन करता है और हर चीज़ को सार्थक बनाता है।

माँ के लिए 2 लाइन की शायरी क्या है?

तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं मां महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं मां!

सबसे प्यारी Maa Shayari कोन सी है?

गलतियां करता हु मै बार बार,
उसका सुधारना मुझे अच्छा लगता है!

Leave a Comment