Gussa Female Attitude Shayari जो आपके अंदर के गुस्से को दिखती है और लोगो को ये बताती है की आप किसी से काम नहीं हो और अगर आप को कोई गलत बोले तो आप उसको सबक भी सीखा सकती हो।
गर्ल्स शायरी हिंदी Attitude
हर किसी की जिंदगी में गुस्सा आता है, लेकिन जब बात गर्ल्स के गुस्से की होती है, तो यह एक अलग ही मामला बन जाता है। गर्ल्स अपने गुस्से को अपनी एटिट्यूड के साथ जोड़कर एक अनोखी पहचान बनाती हैं। आज हम गुस्सा female attitude shayari के इस जगत में घुसेंगे और जानेंगे कि यह कितनी गहराई और खूबसूरती लिए हुए है।
सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ हमारी आदतें हैं,
शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे हैं।
रब ने मुझे बनाया किस लिए,
जलने वालों को जलाऊं इसलिए।
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे,
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे।
जिस दिन मेरा गुस्सा ख़त्म हो जाएगा,
उस दिन तू भी दुनिया से ख़त्म हो जाएगा।
मासूमियत तो रग रग में है मेरे,
बस जुबान की ही बदतमीज हूँ।
Positive Attitude Female Gussa Shayari
गुस्सा केवल एक भावना नहीं है, बल्कि यह एक कला है। महिलाएँ इसे बहुत खूबसूरती से इस्तेमाल करती हैं। यही गुस्सा कभी-कभी उनके आत्मविश्वास का प्रतीक बन जाता है। वो अपनी भावनाओं को बखूबी समझा देती हैं।
गुस्सा है तो सीधी बात कह देती हूँ,
चुप रहकर भी सबको खुद से डरवा देती हूँ।
मुझे गुस्सा दिलाना तुम्हारी सबसे बड़ी गलती हो सकती है,
क्योंकि मैं अपनी शायरी से तुम्हारी हालत खराब कर सकती हूँ।
गुस्से में हूँ, लेकिन अंदाज कभी बिगड़ता नहीं,
मेरे इस रूप को सब समझते हैं, कोई भी डरता नहीं।
मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुज़ूर,
लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता।
गुस्से का रंग मेरा हमेशा नया होता है,
जब मैं खुलती हूँ, तो पूरा जहाँ रुकता है।
Instagram Royal Attitude Gussa Female Attitude Shayari
शब्द मेरे तीखे हैं, दिल है फिर भी कोमल,
माहौल रहता मस्त, दुनिया लगती रंगीन।
हम वो नहीं जो किसी के इशारों पर चलें,
हम अपनी मर्जी की मालिक हैं।
मुझे पाना हर किसी के बस की बात नहीं,
मुझे वही पा सकता है जो मेरी कदर जानता हो।
लहरों से डरकर नाव पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
मैं वो कश्ती नहीं जो किसी के सहारे चले,
मैं खुद अपने दम पर चलने का हुनर जानती हूँ।
अधिकार रखती अपने, ग़म सभी दूर रखती,
खुशियाँ हैं अपने पास, अंदाज से सबका दिल चुराती।
Attitude Shayari for Angry Girl
जिन्हें गुस्सा आता है, वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है।
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले, तू हर हाल मे कबूल है।
तुम एक बार इग्नोर करो हमें,
वादा है मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं।
अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता,
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती।
बताने की जरूरत नहीं है,
क्या हैं हम, दुनिया जानती है बवाल हैं हम।
कृपा हमसे दूरी बनाये रखो,
मूड ऑफ चल रहा है।
मुझे कोई क्या Ignore करेगा
मै खुद ही किसी को मुंह नही लगाती।
तुझे लगता है तेरी बहुत ऊंची शान है
मगर अफसोस तू अभी हमसे अंजान है।
लड़कियों के लिए गुस्सा वाली ऐटिटूड शायरी
लड़कों और लड़कियों आजकल सबके अंदर ऐटिटूड देखा जा सकता है और ऐटिटूड रखना बहुत मायने में अच्छा भी है। क्युकी अगर आपकी कोई सेल्फ रेस्पेक्ट नहीं कर रहा हो तो आप उसको अपने ऐटिटूड से बता सकते है की आपके अंदर कितना सेल्फ रेस्पेक्ट छुपा है।
घमंड नही है बस जहां दिल,
नही करता वहां बात नही करती।
मेरा गुस्सा मेरा फैसला है,
जो मुझे कमजोर नहीं बल्कि,
मजबूत बनाता है।
सीधी साधी दिखती हूं,
कमजोर मत समझना,
जिस दिन मैं अपनी पर आ गई,
ना तो माहौल बदल दूंगी!
Attitude तो बचपन से है,
जब पैदा हुई तो डेढ़ साल,
मैंने किसी से बात नही की थी!
मेरा गुस्सा इतना तेज़ है कि,
तू तो बस शुरुआत देख पा रहा है।
कुछ लोग हमे बदतमीज,
और Attitude वाली समझते हैं,
काफी समझदार हैं, सही समझते हैं!
मुझे गुस्सा दिलाना,
तुम्हारी सबसे बड़ी गलती हो सकती है।
जब मेरा गुस्सा उभरता है,
तो सबको पता चलता है कि अब खेल खत्म हो गया।
जब मैं गुस्सा होती हूँ, तो इस दुनिया की,
सारी खुशियाँ भी ग़ालिब हो जाती हैं।
गुस्सा तो बस एक बहाना है,
मेरे अंदर का तूफान तो,
तूने अभी देखा ही नहीं।
मेरा गुस्सा तबाही मचा देता है,
तू तो बस ख़ामोश रह जा।
देख Attitude की दिक्कत है मुझ में,
देख ले झेल पायेगा मेरे ऐटिटूड को,
इसलिए मुझे लोग Gil With Attitude कहते है!
Attitude तो मेरे पास भी है,
लेकिन इतना फोकट का भी नही है,
जो बात बात पे Attitude दिखाऊं!
Gussa Girl Attitude Shayari
बिगड़ गई तो आफ़त वरना,
ऐसे तो बहुत अच्छी हूं मैं।
गुस्से में भी हम रौशनी बनते हैं,
और सामने वाले को,
जलने पर मजबूर कर देते हैं।
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं,
सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा।
चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नहीं,
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नहीं।
जब मैं गुस्सा होती हूँ,
तो दुनिया भी मेरे आगे हार मान लेती है।
लाख ना पसंद करे कोई
रत्ती भर भी ना बदलूंगी साफ़ कहती हूँ।
गुस्से में मेरी एक मुस्कान भी,
तेरे लिए ख़तरनाक हो सकती है।
इतना तो ऐटिटूड मेरा बनता है,
क्यूंकि मेरा लुक भी किसी,
Princess से कम नहीं हैं!
राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में।
मेरा गुस्सा मेरी हिम्मत है,
और मेरी हिम्मत मेरी पहचान है।
गुस्से में मेरी आँखों में आग होती है,
जिसे देख कर सब डर जाते हैं।
गुस्सा तो मुझे आता है,
और वो भी इतना कि,
सामने वाले को भी गुस्सा आ जाए।
मेरा गुस्सा एक आग की तरह है,
जिसे बुझाने के लिए तू तो नहीं है।
सुनो मुझे सुकून चाहिए,
मतलब दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से।
लड़की के लिए गुस्से वाली ऐटिटूड शायरी
मेरा गुस्सा मेरी पहचान है,
तू इसे समझने की कोशिश भी मत कर।
कैसे कह दें कि उनके कुछ नहीं लगते हम,
उनके गुस्से पर आज भी हमारा ही हक है।
रिश्ते बचाने के लिए मैं अक्सर झुकती रही,
बेवक़ूफ़ लोग उसे मेरी औकात समझने लगे।
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा।
तू सिर्फ बुराई ही कर सकता है,
बराबरी करने की तेरी औकात नहीं।
जो सोच लिया वही करती हूं,
मै वो लड़की नही,
जो हर किसी पे मरती हूं।
गुस्से में हूँ तो दूर रहो,
वरना मेरे लफ्ज़ों का वार झेल नहीं पाओगे।
सुन हीरो मुझसे पंगा,
जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही!
वो पगला बोलता हैं,
तेरी DP देखते ही मुझे कुछ होने लगता है,
हर जहलक मैं प्यार बढ़ने लगता है!
गुस्से में अगर कुछ कह दिया,
तो फिर माफ़ी की उम्मीद मत रखना।
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं।
हमेशा याद रखती हूँ कि,
मै सबसे unique हूँ।
मै दिल नही तोड़ती सीधा,
मुँह तोड़ देती हूँ।
मुझे हर किसी से नफरत नहीं होती,
पर जो गुस्सा दिलाए उसे छोड़ती भी नहीं हूं।
जो सुधर जाएँ वो हम नही,
और कोई हमें सुधार दे,
इतना किसी में दम नही।
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है।
लड़कियों के लिए गुस्से से भरी ऐटिटूड शायरी
पगले शेरनी की भूख और मेरा लुक,
दोनो ही जानलेवा है।
कोई मुझे क्या Ignore करेगा,
मै खुद ही किसी को मुँह नहीं लगाती।
आग लगा दूंगी उन ख्वाहिशों को,
जिनकी वजह से मेरे माँ-बाप को झुकना पड़े।
मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही,
कि हर कोई मेरा दोस्त बन जाए।
जिद्दी तो बहुत हूं मैं क्या करूं,
पापा ने कभी कोई ख्वाहिश,
अधूरी ही नही छोड़ी।
मेरा गुस्सा मेरा ऐटिट्यूड है,
जो मुझे और खास बनाता है।
गुस्सा मेरा स्टाइल है,
मगर दिल से मैं सच्ची हूं।
जिद समझो तो जिद ही सही,
Self Respect से बढ़कर कुछ भी नही।
ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ,
जिन्हे तमीज समझ नही आती।
अलग रखती हूं अंदाज अपना,
किसी और के जैसा बनने का शौक नही।
मेरा गुस्सा मेरी जान है,
और ये किसी को नहीं देखता सिवाय सच्चाई के।
कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ,
जब बोलती हूँ तो धज्जियाँ उड़ा देती हूँ।
तमीज में रहो,
वरना बतमीज हम भी हैं।
दोस्तों कभी भी बदमाशी दिखाने या किसी को गलत इरादे वाला ऐटिटूड नहीं रखना चाहिए। सबके साथ मिल जुलके रहना चाहिए और हरदम खुस रहना चाहिए।
अगर आपको यहाँ दी हुयी Gussa Female Attitude Shayari शायरियां अच्छी लगी हो तो इनको आपको दोस्तों के साथ साँझा करे और हमे अपनी श्यारी भी कमेंट बॉक्स में लिखे।