Matlabi Duniya Shayari in Hindi मतलबी दुनिया से पाला पड़ा

दोस्तों आज मेने आपके लिए बहुत सारी मतलबी लोग शायरी लिखी हुयी है आप इनको पढ़ो और अपने मतलबी दोस्त और लोगो को भी शेयर करे। जिंदगी में आपको हमेसा एक बात याद रखनी चाहिए कभी भी अपने मतलब के लिए दुसरो से दोस्ती नहीं करनी चाहिए और अपना सेल्फ रेस्पेक्ट कभी भी दुसरो के आगे खराब नहीं करना चाहिए। दुनिया जरूर मतलबी है पर आपको एक अच्छा इंसान बनना है।

मतलबी लोग शायरी

मतलबी रिश्ते में धोखा तो आजकल हर किसी से मिलते है तो अगर आपके पास भी ऐसे लोग है तो उनको जरूर शेयर करे।

मतलबी दुनिया की क्या कहें,
यहां तो रिश्ते भी रेत की तरह फिसलते हैं।

Matlabi Duniya Rishte Shayari

जब अपना वक्त पड़ता है,
तो मतलबी दोस्त भी यार बन जाते हैं।

Matlabi dost bhi yaar ban jate hai

ये दुनिया वाले कैसे हैं,
मुफ्त में दिल तोड़ जाते हैं।

Matlabi Duniya Dil Todne Shayari

मतलबी लोगों से क्यों रखें हम वास्ता,
सामने आते दिखे
बदल लेना चाहिए अपना रास्ता।

Matlabi logon se kyon rakhe ham vaasta

कुछ मतलबी लोग ना आते तो,
जिन्दगी इतनी बुरी भी ना थी।

कुछ मतलबी लोग ना आते तो, जिन्दगी इतनी बुरी भी ना थी।

कुछ लोग दोस्ती का मतलब,
सिर्फ अपने फायदे से समझते हैं।

Dosti fayda matlab Shayari

मतलबी इस दुनिया के अजब होते कायदे,
हो नुकसान किसी का भी देखे जाते खुद के फायदे।

Matlabi Duniya Shayari

वक्त बदलता है, इंसान बदलता है,
बस वफादारी का जज्बा कहीं खो जाता है।

 

प्यार में मतलबी हुए जा रहे हैं लोग,
क्या करें ये दिल अब किस पर भरोसा करे।

 

लोग कहते हैं मतलबी होती है ये दुनिया,
पर क्या करें, इसी मतलबी दुनिया में तो जीना है।

 

सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।

 

दुनिया की भीड़ में सबसे खोया,
अपनों का ही चेहरा ना मिला।

 

जब मतलब निकल गया,
तो अकेला ही हर राह हूँ।

मतलबी दुनिया मतलबी लोग शायरी

दिल लगाना छोड़ दिया हमने,
बेमतलब दुनिया से डर लगता है।

 

जिस जिस को अपना बनाता गया,
वो शख्स अपने रंग दिखाता गया।

 

मतलब परस्ती में दोस्ती,
मर गई जब से, हर शख्स से भरोसा उठ गया है।

 

मतलब की इस दुनिया में भरोसा कौन करे,
अपनों ने ही जब दगा दे दी।

 

इस दुनिया की एक ही रीत है,
जिससे मतलब उसी से प्रीत है।

 

तुम मेरे हिस्से में उतने ही आए,
जितनी एक हथेली के हिस्से में आती है बारिश।

 

है मतलब जहां तक,
लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक।

 

दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब,
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो।

 

इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है।

 

दुनिया की सच्चाई समझ आई है,
मतलबी लोगों की भीड़ पाई है।

 

अगर रखना ही है कदम तो आगे रख,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं।

 

जब तक पास पैसा है
तब तक ही लोग पूछते हैं हाल कैसा है।

 

रिश्तों का मतलबी खेल समझ में आ गया,
हर कोई अपने मतलब पे आ गया।

 

मतलबी दोस्तों का अब कोई गम नहीं,
सीख लिया है सबक समय ने हम को क्या कम नहीं।

 

जिंदगी की राहों में मतलबी दुनिया से पाला पड़ा,
सबक सिखा कर गई।

 

यार क्या लेना है तुझे इस जमाने से,
आ गले लग जा यार किसी बहाने से।

 

पक्के रिश्ते तो बचपन में,
बनते थे अब तो लोग बात भी,
मतलब से करते हैं।

 

मतलबी इस दुनिया के अजब होते कायदे,
हो नुकसान किसी का भी देखे जाते खुद के फायदे।

एक बात जरूर याद रखना मेरे दोस्तों जिंदगी में हमेसा मेहनत करना कभी किसी को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल ना करना।  अगर आपको यहाँ दी गयी शायरी अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ साँझा करे और अपनी शायरिया भी कमेंट जरूर करे।

Leave a Comment