201+ Best Propose Shayari in Hindi | प्यार का इजहार करने वाली शायरी

क्या आप अपने किसी खास से अपने प्यार का इजहार करने के लिए हिंदी में प्रपोज शायरी की तलाश कर रहे है? अगर हां, तो आपकी तलाश यहीं खत्म हो। हमने यहाँ पर कुछ खास प्रपोज शायरिया दी हुयी है आप उनको हिंदी भाषा में पढ़ सकते है।

आपके लिए यहाँ पर लाये है दिल की बात जाहिर करने वाली खास प्रपोज शायरी। जो आप अपने पसंद के इंसान को भेज सकते है और अपना प्यार जाहिर कर सकते है।

प्यार का इजहार शायरी

प्यारी प्यारी बातों से भर जाता है मेरा पेट,
जल्दी से हां कर दो नहीं होता और वेट!

 

चलो शुरू करते हैं,
हम भी एक नहीं प्रेम कहानी,
मैं बनता हूं राजा,
क्या तुम बनोगी मेरी रानी!

 

आपसे मिलकर,
आपके ख्यालों में खो गया हूं,
पागल तो पहले भी था अब,
EXTRA पागल हो गया हूं!

 

यह और बात है कि इज़हार नहीं होता,
वरना प्यार तुमसे बे-शुमार करते हैं।

 

जवानी से बुढ़ापे तक का साथ चाहिए,
खाली है मेरे हाथ इनमें तेरा हाथ चाहिए!

Ladki ko Propose Karne ki Shayari

मेरे जीने की नई आस हो तुम,
मेरी जिंदगी का प्यार हो तुम।

प्यार का इजहार शायरी

कुछ इस तरह मुझे आपका साथ चाहिए
की मै आपको लिखकर खुश रहूँ,
और आप मुझे पढ़कर मुस्कुरा दे।

 

मेरी हसरत हो तुम मेरे पास ही रहना
मैं पुछू तुमसे सवाल शादी का,
तुम मुझे सिर्फ हाँ ही कहना।

 

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है यह बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको।

 

मोहब्बत तो है तुमसे बस इज़हार नहीं होता
आँखों में देखकर बात तो होती है,
बस इकरार नहीं होता।

 

ग़म का इज़हार भी करने नहीं देती दुनिया,
और मरता हूँ तो मरने नहीं देती दुनिया।

 

लबो को रखना चाहते है खामोश
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।

 

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये कही यार का।

 

दिलो जान से करेंगे हिफाजत उसकी
साहब बस एक बार वो कह दे,
कि अब में अमानत हू तेरी।

 

दिल तो हम वहीं गंवा बैठे
जहां तुम्हे पहली बार देखा था,
पास तेरे आने की हिम्मत नहीं हुई
इसलिए तेरी ओर गुलाब फेंका था।

 

सिर्फ तुमसे ही प्यार मैं करता हूँ
अपनी जान तुम पर निसार करता हूँ,
तेरे बिन एक पल भी जी नहीं सकता
इसलिए मोहब्बत का इज़हार करता हूँ।

 

मैं तेरे करीब आना चाहता हूँ
सिर्फ तुझे ही पाना चाहता हूँ,
सारी मुश्किलों से निकाल के
तुझे उम्र भर हँसाना चाहता हूँ।

 

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुझसे
कहो तो सारे जहां को बता दूँ,
तू करदे हाँ एक बार
तो तेरे कदमो में मैं आस्मां बिछा दूँ।

 

कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझो ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जुबानी कह देंगे।

 

एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा
और एक ज़िद हमारी चाँद पाने की।

 

इस एहसास में ख़ुशी है
पर इसे मै दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूँ तुमसे
मै चाह कर भी छुपा नहीं सकता।

 

कैसे कहूं की अपना बन लूं मुझे
अपने दिल में बसा लो मुझे,
आज हिम्मत कर के कहता हूँ की
तुम्हारा हूँ मै, अब तुम ही संभालो मुझे।

 

दिल हथेली पर रखकर
इज़हार-ऐ-मोहब्बत कर रहा हूँ
अगर अच्छा लगे हमारा दिल
तो कुबूल कर लेना।

 

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझ को
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको।

 

तुमने अपनी आँखों से मेरा दिल
खरीद लिया है,
अब तुम बताओ की
तुम मेरे नाम कब होगे।

 

मेरी सारी हसरते मचल गयी
जब तुम्हे सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ऐ-दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए।

 

अगर जुबान से शब्द ना निकले
तो मेरी आँखों को पढ़ लेना,
दिल अगर कुछ बया ना कर पाए
तो खुद ही हाल-ऐ-दिल समझ लेना।

 

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुप के से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये जुबान, इज़हार कर बैठा।

 

तेरे श्रृंगार में शामिल हो मेरा भी हिस्सा,
तेरे चेहरे पर मै भी कहीं तिल हो जाऊं।

 

दिल ने तुझको चुन लिया है,
तुम भी इसको चुन लो ना।

 

सिर्फ कुछ दूर तक नहीं,
ज़िन्दगी भर मेरे साथ चलो।

Propose Shayari

हमने तो तुझे उसी दिन ही जान मान लिया था,
जिस दिन मेरे दिल ने तुझे छुपके से देख लिया था।

 

ये दिल तुम से प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इकरार करना चाहता है।

2 line Propose Shayari

रब से आप की खुशी मांगते है,
और आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

 

मैं दिन का उजाला तू रात के चाँद की तरह,
चल फिर मिल जाये दोनों किसी शाम की तरह।

 

थम सी जाति है उस पल धड़कने,
जब उसकी झुकी पलके मोहब्बत का इजहार करती है।

 

ऐसे जुड़ जाओ मेरी जान मेरी तक़दीर के साथ,
जैसे मशहूर है रांझे की वफ़ा हीर के साथ।

 

इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए,
बस एक नज़र पड़ी और हम उनके हो गए।

प्यार का इजहार कर देना,
वरना एक खामोशी,
जिंदगी भर का इंतजार बन जाती है!

 

सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है।

 

चलो आज ये दुनिया बांट लेते हैं,
तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा।

 

राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको।

 

आज फिर तुमसे इज़हार करना है,
बे इन्तेहाँ तुमसे प्यार करना है।

 

दिलो जान से करेंगे हिफाज़त उसकी,
बस एक बार वो कह दे मै अमानत हूँ तेरी।

 

मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नही है,
पर खावहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी।

 

लड़की की नजरों में नजाकत होती है,
उसके इनकार में भी इजाजत होती है।

 

मुक्तसर सी जिंदगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूं,
कुछ नही मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूं।

 

मेरी साँसों पर बस नाम तुम्हारा है,
मै अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है।

 

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये प्यार का।

 

वो जब अपने हाथो की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
सर झुकाकर बोले, लकीरें झूठ बोलती है तुम सिर्फ मेरे हो।

प्यार का इजहार करने की लाइन

  • तुम्हारे साथ में हर पल खुश महसूस करता हु! मैं चाहता हूँ कि तुम जानो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ और मुझे उम्मीद है कि हम हमेशा ऐसे ही साथ रहेंगे।
  • मुझे बहुत ख़ुशी है कि मैंने तुम्हें पाया, यह मेरा जिंदगी का अब तक का सबसे अच्छा निर्णय है। मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहने का वादा करता हूं और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
  • तुम मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और जब तुम आस-पास होते हो तो मुझे बहुत खुशी होती है।। मैं सोच भी नहीं सकता कि तुम्हारे बिना जीवन कैसा होगा क्योंकि मुझे तुम्हारी बहुत परवाह है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ!

बेस्ट प्रपोजल लाइन कौन सी है?

तुम मेरे लिए सबकुछ हो, में आपको अपनी ज़िन्दगी में पाना चाहता हु! तुम मुझे खुश करती हो और मैं तुम्हारे बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता, क्योंकि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ! विल यू बी माय लव।

प्रपोज करने के लिए क्या लिखें?

तुम मेरी जिंदगी को खुशनुमा और खुशहाल बनाते हो, आपके साथ में आपके जीवन को शांत महसूस करता हूं। मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मैं तुमसे बहुत ही जायदा प्यार करता हूं, और मुझे उम्मीद है कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे।

प्रपोज डे पर क्या बोलना चाहिए?

प्रपोज डे एक खास दिन है प्यार करने वालो के लिए जो की वैलेंटाइन वीक में मनाया जाता है। और इस साल 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जायगा।

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं !

 

सिल्की उसके बाल माथे पर बिंदी काली
मेरी तो दिल ही ले गई वो झुमके वाली!

 

तुम्हें चाहना अब हमारी कमजोरी है,
दिल की बात जुबां पर लाना मजबूरी है,
तुमने न समझा हमारी खामोशी को,
इसलिए प्यार का इजहार करना जरूरी है।

हम वाकई उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जो की हमने प्रपोज शायरी पर हिंदी भासा में लिखा था आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर हां, तो कृपया इन शायरियो को अपने प्यार के साथ जरूर साँझा करें।

बेस्ट प्रपोज करने वाली शायरी लाइन कौन सी है?

मैंने पहली बार एहसास किया कि, मैं जिसे प्यार कर सकता हूं वो तुम हो, तुम मेरा आज और बेहतर कल हो। आई लव यू।

Leave a Comment