यहाँ पर कुछ खास Sorry Shayari in Hindi दी हुयी है जिनको आप अपने नाराज दोस्त के साथ साँझा कर सकते है।
दोस्तों कभी ना कभी हमसे कुछ गलतियां हो जाती हैं जिसके कारण हमारे चाहने वाले हमसे नाराज हो जाते हैं। गलतियां तो हर किसी से होती हैं लेकिन ऐसे में हमारे चाहने वाले हमसे नाराज हो जाते हैं फिर हमें उनको मनाने के लिए कुछ ऐसा करना पढता जिससे उनकी नाराजगी दूर हो जाए।
इसीलिए हम आपके लिए आज इस पोस्ट में माफी शायरी लाए हैं शायद यह शायरियां आपकी कुछ सहायता कर सकें। तो दोस्तों जरूर ट्राई करें इन शायरियों को अपने पार्टनर को मनाने में।
माफी मांगने की शायरी
दोस्तों ये बात सच है माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता। अगर अपने गलती की है तो उसकी माफ़ी जरूर मैनेज। और निचे दी हुयी माफी पर शायरी को पढ़े।
गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे,
माफ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे!
तू नाराज होती है तो लगता,
मेरी जिन्दगी में अँधेरा छा गया!
खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो!
गलती तो सबसे होती है,
मुझसे भी हो गयी,
मैंने तो सॉरी बोला था तुझे,
फिर भी मुझसे दूर चली गयी!
कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दो,
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो!

जो माफ कर देते हैं,
वो इंसान के रूप में देवता हैं!
तुमसे लड़ते हैं फिर,
तुम्हारे बारे में ही सोचते रहते हैं!
Sorry Na Babu😢
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो!
तू लाख खफा हो चाहे पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रुठ जाने से!
यूँ न रहो तुम हमसे खफा,
माफ कर दो हमको जरा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सजा!
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से!
माना भूल हो गई है हमसे,
पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम,
एक बार नजरे उठा कर देखों हमें,
हम दौबारा ना करेंगे ये खता है कसम!
कितना उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही एक बार तो देख,
कोई बिखर सा गया है तेरे जाने से!
माफ करने के लिए
बड़ा दिल होना बहुत जरुरी होता है!
यूँ ना आप हमे नजर अंदाज करे,
हमसे हुई है गलती माफ करे,
दिल में भरा गुस्सा छोड़ कर,
अब अपना दिल साफ करे!
आप हँसते हुए ही अच्छे लगते हो,
हमेशा ऐसे ही हँसते रहा करो,
मजा आता है आपको संताने में,
मगर आप रूठकर मान जाया करो!
तुम रोया ना करो जान,
मेरा भी आँसू निकल जाता है,
जब होते हो हमसे खफा,
तो मेरा दिल दहल जाता है!
Maafi Shayari
छोटी सी गलती के लिए
बड़ी सी माफी मांगते हैं,
आप बड़ा दिल रखके माफ कर दीजिए ना!
Sorry Yaar 😢
झूठ एक बार बोलू
या बार बार झूट बोलू,
झूठ तो झूठ होता है,
जो मैंने बोला लेकिन,
तुम्हारा बुरा चाहने के लिए नहीं बोला !
Sorry Babu.
दोस्तों में दूरियां तो आती रहती हैं
दोस्ती दिलों को मिलाती रहती है,
वो दोस्ती ही क्या जो नाराज ना हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है!
गुस्से में तुम और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है!
अब तो माफ कर दो!
टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना,
Sorry Babu मजबूर थे हम!
गलती पर साथ छोड़ने वाले,
बहुत मिल जायेंगे पर गलती पर समझा कर,
साथ निभाने वाले बहुत ही कम मिलगे!
तरस गए हम कुछ सुनने को,
तेरे लब से प्यार की बात ना सही,
कोई शिकायत ही कर दो!
मित्र से माफी मांगने की शायरी
हो गई खता अब माफ भी कर दो ना,
नही रहा जाता तुमसे यूँ जुदा होकर!
कोई अच्छी सी सजा दो मुझे,
चलो ऐसा करो रुला दो मुझे,
दिल दुखाया हो तो मौत आ जाये मुझे,
दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे!
मैं गुस्सा तो कर लेती हूँ
लेकिन मुझसे रहा नहीं जाता तेरे बिन!
बात नहीं करते आज कल हमसे,
लगता है हमसे गुस्सा हो,
अब माफ भी कर दो फिर,
शुरू हमारे प्यार का किस्सा हो!
नाराज पत्नी को सॉरी कहने के लिए शायरी
अगर आप और आपकी पत्नी के बीच कोई मतभेद है और वह परेशान है, तो आप उसे कुछ खास संदेश भेज सकते हैं। जब वह उन्हें पढ़ेगी, तो उसे अच्छा लगेगा और वह आपसे जायदा देर तक रूठी नहीं रहेगी।
वो हमसे रूठ गए तो क्या, हम उन्हें जाकर मनाएंगे,
अपने दिल की आवाज को उन तक हम पहुंचाएंगे।
अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो,
हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो,
मानते हैं कि गलती हुई है हमसे,
सुधरने का एक मौका तो दे दो।
खुदा से ख़्वाहिश बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी खत्म ना हो!
रूठ जाओगे तो हम मना लेंगे, दूर जाओगे तो हम बुला लेंगे,
तुम्हारे प्यार में डूबकर हम, अपनी सारी दुनिया भुला देंगे!
माफ कर दो हमें सनम, जो रुसवा किया तुमको,
खता तो अपनी ही थी, जो खुद से जुदा किया तुमको।
कोई नाराज है तो कैसे मनाए शायरी?
कभी-कभी, जब लोग प्यार में होते हैं, तो वे एक-दूसरे से नाराज़ हो जाते हैं। लेकिन आपस में कुछ प्यारी बात करने के बाद, वे अक्सर सुलह कर लेते हैं, और इससे उनका रिश्ता और भी मज़बूत हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके किसी प्रियजन को जल्दी से मनाए, तो उन्हें कुछ अच्छा कहें, तो आप निचे दी हुयी मानाने वाली शायरी इस्तेमाल कर सकते है।
रूठने का हक है तुझे ,पर वजह बताया कर,
ख़फ़ा होना गलत नही ,तू खता बताया कर!
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे!
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है।
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है।
भाई से माफी मांगने की शायरी
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो,
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो।
सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।
जो गलती हमने की है,
उसकी सजा दे देना,
मगर नाराज़ मत होना भाई।
हमारी ग़लती ने तुम्हारे दिल को दुखाया,
माफ़ी मांगने गया तो उसका जवाब कुछ नहीं आया।
सॉरी भाई।
माना भूल हो गई हैं हमसे,
पर इस तरह रूठों ना हमसे,
एक बार नज़रे उठा कर देखों हमें,
हम दौबारा ना करेंगे ये खता हैं कसम से।
निष्कर्ष
कभी कभी रिस्तो को बनाये रखने के लिए माफ़ी मागना वाकई बहुत ज़रूरी होता है। जब आप शायरी का इस्तेमाल करके किसी को सॉरी कहते हैं, तो यह आपका प्यार और दूसरे के लिए रेस्पेक्ट को दर्शाता है।
चाहे आप किसी दोस्त, परिवार के सदस्य या किसी ऐसे व्यक्ति से माफ़ी मांग रहे हों जिसे आप प्यार और उसका सम्मान करते हैं, सही शायरी का उपयोग करके उन्हें बेहतर महसूस कराया जा सकता है और आपका और उनका रिस्ता ठीक करने में मदद मिल सकती है। हमेशा याद रखें, ईमानदारी से माफ़ी माँगना और दयालु शब्द सबसे कठिन भावनाओं को भी ठीक कर सकते हैं।
क्या माफी शायरी आपके रिश्ते को असरदार बना सकती है?
जवाब है हाँ! माफी शायरी के संदेश आपके रिश्ते को मजबूत बनाती है, अगर अपने किसी का दिल दुखाया है तो आप उनसे माफ़ी जरूर मांगे।
कैसा लगा दोस्तों, आपको हमारा यह माफी शायरी पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । और यदि आपसे कोई नाराज है तो उनको जरुर शेयर करें (धन्यवाद)!