इस लेख में हम आपके लिए दो बहनों के रिश्ते और प्यार के ऊपर शायरी लाए हैं जो बहनों के जीवन के बिताये पल और उनके बीच के प्यार को एक नए अंदाज में पेश करती है। इन शायरी के माध्यम से आप अपनी बहन के प्रति अपने सम्मान, प्यार, गुस्से और उसकी अहमियत को आपकी जिंदगी में क्या है ये उसको कुछ प्यारे शब्दों के जरिये बता सकते है।
बहन-बहन का रिश्ता एक अनूठा प्यार वाला रिस्ता होता है जो समय के साथ कभी भी फीका नहीं पड़ता। जब भी जरूरत पड़ती है एक बड़ी बहन हमेसा अपनी छोटी बहन का साथ देती है। यहाँ पर आप बहन के साथ बिताए पालो को शायरी के साथ पढ़ के याद कर सकते हैं और अपनी बहन को भी कॉपी करके भेज सकते है।
दो बहनों पर शायरी
दो बहनों के रिश्ते को न ही कभी कोई समझ पाया है और न ही हम उनके बीच के प्यार को शब्दों में बयां कर सकते है। क्योंकि यह एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें दोनों बहन आपस में लड़ती भी है पर एक दूसरे के उतना ही प्यार और सम्मान रखती है। तो चाहिए निचे दी हुयी कुछ शायरी को पढ़े और अपनी बहन के साथ उनको साँझा करे।
कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है,
बिना कहे हर बात को मेरी समझती है।
हम तुम से दूर कहां जाएंगे, यकिन है हमें,
हर जन्म बहना के रूप में तुम्हें ही पाएंगे।
जब हम दो बहनें एक दूसरे के साथ होती है,
तो time कैसे गुजर जाता है पता ही नहीं चलता।
दो बहनें सिर्फ बहन ही नहीं होती,
बल्कि अच्छी दोस्त भी होती है।
दो बहनों का प्यार सबसे खास होता है,
जैसे दो सितारे एक आकाश में चमकते हों।
जब दो बहनें साथ होती है,
तो किसी दोस्त की जरुरत नहीं होती।
दो बहने एक दूसरे की जान होती है,
एक दूसरे के दिलो की जान होती है।
मेरे चेहरे की मुस्कान मेरी बहन की बदौलत है,
मेरी बहन मेरे लिए दुनिया की सबसे कीमती दौलत है।
बहन तेरे साथ बिताया हर लम्हा प्यारा लगता है,
तुम्हारे साथ गुजरा हर पल खूबसूरत लगता है।
दुनिया में हर चीज का मोल होता है,
पर दो बहनों के प्रेम का कोई मोल नहीं।
दुनिया के किसी और रिश्ते में कहाँ वो बात है,
हम दो बहनों की जोड़ी दुनिया में सबसे खास है।
हे खुदा हम पर तेरी दुआओं का असर रहे,
हम दोनों बहनों के रिश्तों में हमेशा प्यार रहे।
जब एक बहन रोती है तो दूसरी बहन भी रोती है,
जब एक बहन हंसती है तो दूसरी बहन भी हंसती है,
क्योंकि दो बहनों में एक दूजे की जान जो बसती है।
दो बहनों का रिश्ता दुनिया में सबसे न्यारा होता है,
ये रिश्ता बाकी सभी रिश्तों से सबसे प्यारा होता है।
जब दो बहने एक दूसरे के साथ होती है,
तो दुनिया की सारी ख़ुशी इनके पास होती है।
तेरे चेहरे की मुस्कान बड़ी प्यारी लगती है,
मेरी प्यारी बहन तू दुनिया में सबसे प्यारी लगती है।
मेरी बहन मेरी ख़ामोशी को भी पहचान लेती है,
मेरी बहन मेरे दिल की छोटी सी बात जान लेती है।
हम दो बहनों में चाहे कितना भी लड़ाई हो,
पर एक दूसरे के लिए दिल में हमेशा प्यार होता है।
दुनिया में समय के साथ सब कुछ बदल जाता है,
पर दो बहनों का प्यार कभी नहीं बदलता।
छोटी बहन के लिए शायरी
मेरी छोटी बहन तू मेरी जान है,
तुझ पर मेरी खुशियाँ भी कुर्बान है।
मेरी बहन मेरी खुशी की पहचान है,
मेरी बहन मेरे चेहरे की मुस्कान है।
मेरी बहन मेरे लिए सब कुछ करती है,
मेरी बहन मेरा सबसे अधिक ख्याल रखती है।
दूसरी औरतों को गहना पसंद होता है,
पर मेरे लिए तो मेरी बहना ही मेरा गहना है।
नटखट बहन पर शायरी
अन्दाज़ उसके बड़े ही मस्ताने,
नटखट बहन के क्या है कहने।
यही दुआ है रब से मेरी,
हंसती रहे बहन तू मेरी।
नाक में कर दे दम,कहलाती नटखट बहना,
गोल गोल आँखें घूमा कर,नाचे सारे अंगना।
मुश्किल हालातों से निकाल लाएँ,
नटखटपन में चुटकी बजा हसाएँ।
निस्वार्थ और सीधा भावों से है भरी,
नटखट बहन ओह! बस है प्यारी बड़ी।
इन शायरियों के जरिए आप अपनी छोटी या बड़ी बहन को ये बता सकते है की वो आपके लिए कितना प्यारी है और आपके जीवन में वह कितनी महत्वपूर्ण हिस्सा है।
आप उनको बता सकते है की वह आपके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा है। आप उनको बता सकते है की उनके साथ बिताये हर पल आपको कितना खुसी देता है। इन शायरी के साथ अपनी बहन के लिया आपका प्यार भी जरूर साझा करे।