101+ Best Matlabi Rishte Dhoka Shayari

आज, मैं मतलबी और चालाक रिश्तो पर शायरी साझा कर रहा हूँ और मुझे लगता है कि आपको बहुत पसंद आएंगी। ये शायरिया उन लोगों के लिए हैं जो केवल मतलबी होते है और बस अपने बारे में सोचते हैं और बहुत चालाक होते है। आप इन शायरियों को अपने जीवन में ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं, जो आपको लगता है की बहुत चालक है और बस अपने फायदे के लिए ही अपने बात करते है।

मतलबी रिश्ते शायरी

अपने मतलब की बारी आई तो सब रिश्ते अच्छे लगने लगे,
जब अपनों की बारी आई तो सब बुरे लगने लगें।

Matlabi Rishte Dhoka Shayari

यूँ असर डाला है स्वार्थी लोगो ने दुनिया पर,
हाल चाल भी पूछो तो लोग समझते है की काम होगा।

 

बहुत तेज हो गए है लोग,
रिश्ते वही तक रखते है,
जहां तक मतलब होता है।

 

बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
बात कह गए तो रिश्ते ढह गए।

 

बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है।

 

कौन देता है उम्र भर का सहारा,
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते है।

 

ऊपर से देखने पर तो सभी लोग अच्छे लगते है,
लेकिन उनके अंदर का पता, साथ में रहकर पता लगता है।

 

अपने दिखते नहीं,
और जो दिखते हैं वह अपने नहीं।

 

भगवान जब तूने रिश्ते बनाना सीखा दिया,
तो मतलब के लिए इन्हे तोडना भी सीखा दिया।

 

जिस पर यकीन होता है जब वह धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।

 

जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में।

 

पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे,
अब बड़े हुए तो पता लगा सब मतलब से बात करते हैं।

 

फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं।

 

कभी मतलब के लिए तो कभी बस मनोरंजन के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये।

 

पेट में गया ज़हर सिर्फ एक इंसान को मारता है,
और कान में गया ज़हर सेकड़ो लोगो को मारता है।

 

हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर।

 

संसार की इस भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ,
चेहरे तो कई है मेरे जनाब, तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ।

 

मेरी सबसे बड़ी कमजोरी ये है की,
मैं हर किसी को अपना मान लेता हूँ।

 

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे,
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।

Matlabi Rishte Dhoka Shayari

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें,
खुद ही किया था प्यार अब सवाल क्या करें।

 

ये जो हालत है मेरे, एक ना एक दिन सुधर ही जायेंगे,
लेकिन तब तक काफी लोग, इस दिल से उतर जायेंगे।

 

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू करदे
तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है।

 

ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।

 

वक्त आपको बता देता है की, लोग क्या थे,
और आप क्या समझते थे।

 

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।

 

रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने,
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है।

 

रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है,
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है।

 

चालाकियाँ करनी नहीं आती तो क्या,
समझ में तो आती है।

 

जिन्हे ज्ञान हे उन्हें घमंड केसा,
जिनको घमंड हे, उन्हें ज्ञान केसा।

 

मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए।

 

कुछ मतलबी लोग ना आते तो,
ज़िन्दगी उतनी बुरी भी नहीं थी।

 

घमंड था मुझे बहोत की मेरे रिश्तेदार मेरे है,
लेकिन अच्छा हुआ की आप लोगो ने मेरा घमंड तोड़ दिया।

 

किस बात पर रिश्तेदार इतने घमंडी हे,
बनकर मिट जाने की हम सब की एक छोटी सी कहानी हे।

 

जिनकी दोस्ती की मिसाल दिया करते थे,
ये हमारे पीठ पीछे हमारी ही कब्र खोद रहे हैं।

 

ये संग दिलो की दुनिया है, यहाँ संभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है, नजरो से गिराने के लिए!

 

सड़कों की तरह काश ज़िन्दगी के रास्तों पर भी
लिखा होता की आगे खतरनाक मोड़ है, सावधान रहें।

मतलबी रिश्तों से कैसे दूर रहे?

अगर आपके जीवन में भी मतलबी रिश्तों है और आप उनसे दुरी बनाये रखना चाहते है तो आप ये उपाए इस्तेमाल कर सकते है।

  • ऐसे लोगों से दूर रहना ज़रूरी है जिन्होंने आपका इस्तेमाल किया है या आपके साथ बुरा व्यवहार किया है। अगर आप उन्हें देखते हैं, तो अपने और उनके बीच कुछ दूरी बनाए रखने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते, तो आप छोड़ने का कोई कारण बना सकते हैं।
  • याद रखें, आपको अपने जीवन में ऐसे लोगों की ज़रूरत नहीं है जो सिर्फ़ अपने बारे में सोचते हैं और जो चाहते हैं उसे पा लेने के बाद गायब हो जाते हैं।

मतलबी रिश्ते क्या होते हैं?

मतलबी धोखेबाज रिश्ते वे होते हैं जो लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए आपसे रिश्ते बनाते हैं और आपने मतलब पूरा हो जाने के बाद आपको देखा दे देते है।

मतलबी धोखेबाज रिश्तों की पहचान कैसे करें?

जब सामने वाला इंसान आपसे कभी बात न करता हो या अचानक से अपने बाते करने लगे और अपना काम आपसे निकलवा की कोशिश करे तो आपको ये समझ जाना चाहिए की ये मतलबी रिश्ते हो सकता है।

अगर आप कभी ऐसे लोगों से मिलते हैं जो अच्छे नहीं हैं या मतलबी और चालाक है और आपके दोस्त होने का दिखावा करते हैं लेकिन वास्तव में नहीं हैं, तो उन्हें जाने देना ठीक है। इसके बजाय, अपने जीवन में अच्छे दिल वाले लोगों के लिए जगह बनाएँ। मुझे उम्मीद है कि आपको मतलबी और चालाक रिश्तो पर ये शायरी पसंद आई होंगी!

Leave a Comment